पुरातन छात्र / छात्रा समिति
महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष पुरातन छात्र / छात्रा समागम समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें महाविद्यालय से उत्तीर्ण हुए छात्र / छात्राओं को बुलाया जाता है| ऐसे छात्र / छात्राएं महाविद्यालय में आकर अपने अनुभव और उपलब्धियों को महाविद्यालय परिवार से साझा करते है | इनमें से कुछ छात्र / छात्राएं स्वरोजगार से जुड़े है, कुछ NGO से जुड़े हैं, कुछ नेट और जे० आर० एफ० क्वालीफाई किये है तथा बहुत से छात्र / छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहें है | ऐसे पुरातन छात्र / छात्राओं से महाविद्यालय के छात्र / छात्राएं भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं |