राष्ट्रीय सेवा योजना
राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय में कुल एक यूनिट में 100 छात्र-छात्रायें है | राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा चार एक दिवसीय कैम्प व विशेष सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 1 फ़रवरी से 7 फरवरी 2020 को किया गया, विशेष शिविर प्राथमिक विद्यालय व मलिन बस्ती राजापुर में विशेष शिविर का कार्य स्थल रहा | राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र –छात्राओं द्वारा मलिन बस्ती में श्रम दान किया गया एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक किया | राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र –छात्राओं द्वारा 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता के तहत डॉ सम्पूर्णानंद स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में प्रतिभाग किया और विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन, क्रीड़ा प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला में भाग लिया | 25 से 31 जनवरी तक गंगा स्वच्छता जागरूकता का आयोजन किया गया | राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र –छात्राओं द्वारा अपने जागरूकता अभियान में निम्न बिन्दुओं पर कार्य किया गया जैसे दहेज़, नशा मुक्ति, बेटी पढाओं बेटी बचाओं, स्कूल चलें हम, प्रौढ़ शिक्षा, गर्भवती महिला पोषण, सरकार की जन कल्याणकारी योजनायें | सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गयी |