Principal Appeal

COVID2019 has taken the entire world by surprise. It is an invisible virus that is not only fatal but contagious also. It  spreads like a wild fire but without any warning and alarm. It has taken worldwide toll of one lakh people and In India too it has come to dread us. Our government under the capable leadership of Prime Minister, Modi led the country from the front. His time to time addresses to the nation convinced each one of us that the lockdown is the only remedy to save ourselves from this dreadful enemy. The state instructions were clear-cut timely for the individual and the institution. Adhering to these instruction and directives, our college the leadership of the principal made the following efforts:

  1. The college was closed, but communication channels were kept open, like whatsapp group, facebook provision and telephoning system including visual facilities were utilized for bringing state instruction to the masses.
  2. The awareness included mask wearing, social distancing stressing hard about the purpose of lockdown.
  3. The agencies for the campaign were the faculty, office and the alumni, mainly students whose messages were made effectively available on the college website. It echoed the honorable Prime Minister’s message to each household and each one directly or indirectly attached to the college.
  4. Furthermore, we invoked our cherished values to help those who are needy at the moment, to be interactive with the messages of love, compassion and homely traditions that give us bonding, service and care for needy and old people. We are pleased to let know our audience that our college contributed one day salary by each employee without any wait.
  5. The home grown activities of the students have become visible like creative writings, poems, essays, cartoon making and paintings by our students that keep household joys of the members in high spirits.
  6. Furthermore, office, faculty, students and alumni were updated with the state instruction. It is about preparing E Lecterns of respective course contents taking help from the scholars of the university, engaging in video conferencing if possible.
  7. This also includes downloading of Arogya Setu App on individual mobile to create the awareness of health and the values we cherish.

Together we shall win this war and save ourselves.

Dr. Anita Mattoo

Principal


अपील

पं. दी. द. उ. राजकीय महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से अपील करता हूं कि अपने घर से बाहर न निकले,अगर बाहर निकलते है तो मास्क लगा कर निकले व पूर्ण लॉक डाउन का पालन करें,एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें।रोवर्स रेंजर्स व NSS के छात्र छात्राये सोशल मीडिया व दूरभाष के माध्यम से जागरुकता फैलाये जिससे COVID 19 के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। यह एक वैश्विक महामारी है, शासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें।B.A प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष, एवम तृतीय वर्ष के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है की COVID 19 के चलते उनके अध्ययन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो पाए इसीलिए आप मेरे मोबाइल नंबर 9452034167 अथवा व्हाट्सएप पर विभाग द्वारा बनाये गए ग्रुप पर विषय से संबंधित किसी समस्या के लिए संपर्क कर सकते है।

श्री अमित कुमार राय

असिस्टेंट प्रोफेसर

शारीरिक शिक्षा विभाग

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पलहिपट्टी वाराणसी


अपील

कोरोना महामारी विश्वव्यापी संकट और चुनौती बन कर इस वक़्त हम सबके सामने है। ऐसे समय मे हमारा सतर्क एवं जागरूक रहना अत्यावश्यक है। इसीलिए मैं, डॉ. नीलकांत त्रिपाठी एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र पं.दी.द.उ. राजकीय डिग्री कालेज,अपने समस्त छात्र एवं छात्राओं से अपने आपको पूरी तरह सुरक्षित रखने की अपील करता हूँ और साथ में उन्हें ये दिशा निर्देशित भी करता हूँ कि सरकार द्वारा जारी किए जा रहे समस्त सुरक्षा उपायों को अपनाएँ तथा अपने आस पास के लोगों को भी उनका अनुपालन करने के लिए प्रेरित करें (N.S.S. के छात्र छात्राओं को विशेष निर्देशित)। ये एक संकट की घड़ी है जिसमे हम सबको अपने विचार और व्यवहार की एकता प्रदर्शित करते हुए इस विश्वव्यापी संकट को हराना है। आपकी पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न आने देने के लिए विभाग की तरफ से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है जिसमे आप अपनी किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

डॉ. नीलकांत त्रिपाठी

9454886084

एसोसिएट प्रोफेसर

समाजशास्त्र विभाग

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी


अपील

मेरे प्यारे देशवासियों,

 

मैं आपका शुभचिंतक जयप्रकाश आपको कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण को रोकने की अपील करना चाहता हूँ कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने आप लोगो से सहयोग माँगा है हमें अपने देश को इस (covid-19) से बचाने में सहयोग करना चाहिए |

Covid-19 को रोकने के लिए हमें प्रधानमंत्री जी द्वारा लगाये गये 21 दिन के लॉक डाउन का अच्छी तरह से पालन और सहयोग करना होगा|

 

what to do?

  1. खाँसनेऔर छींकने के दौरान अपनी नाक व मुँह को कपडे अथवा रुमाल से अवश्य ढकें|
  2. अपने हाथों को साबुन व पानी से नियमित धोयें|
  3. समय, समय पर सेनेटाइजर का प्रयोग करें|
  4. भीड भाड वाले क्षेत्रों में न जाये|
  5. प्रयाप्त मात्रा मे गर्म पानी तथा तरल पदार्थ का सेवन करें और पोषण आहार खाएं और घर पर ही आराम करे |

 

what not to do?

  1. गंदे हाथों से नाक अथवा मुँह को न छूना |
  2. किसी से मिलने के दौरान गले लग्न, छूना या हाथ न मिलाना |
  3. सार्वजानिक स्थानों पर न थूकना |
  4. छींक, खांसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत जाँच कराये, देर ना करें |

अतः आप सभी से निवेदन है कि (covid-19) को जड़ से ख़त्म करने में सहयोग दें |

Jay Prakash

भूतपूर्व छात्र


अपील

प्यारे भाइयों/बहनों

 

हम सब आपके शुभचिंतक है आप सभी अवगत है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरे देश को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है | माननीयप्रधानमंत्री जी ने सभी को स्वयं आहवान किया है और हम सब से सहयोग माँगा है | अतः हम आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने अपने घरों हॉस्टल अथवा जहाँ है व रहें ट्रेन बस हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड भाड वाले सार्वजानिक स्थल वाहने एवं साधनों से यात्रा न करें | इस तरह के साधनों से यात्रा करने पर संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है |

मेरी पुनः भाइयों/बहनों से अपील है कि घरों और हॉस्टल, जहाँ है वाही रहें | इस देश की लड़ाई में अपना मिलकर सहयोग दें |

धन्यवाद

अभिभावक सदस्य

श्री ब्रम्ह्शंकर मिश्र

छात्रा का नाम - शालिनी मिश्रा

कक्षा - BA Third Year


अपील

प्यारे भाइयों/बहनों

हम सब आपके शुभचिंतक है आप सभी अवगत है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरे देश को एक साथ मिलकर लड़ाई लड़नी है | माननीयप्रधानमंत्री जी ने सभी को स्वयं आहवान किया है और हम सब से सहयोग माँगा है | अतः हम आपसे अपील करते है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने अपने घरों हॉस्टल अथवा जहाँ है व रहें ट्रेन बस हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड भाड वाले सार्वजानिक स्थल वाहने एवं साधनों से यात्रा न करें | इस तरह के साधनों से यात्रा करने पर संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है |

मेरी पुनः भाइयों/बहनों से अपील है कि घरों और हॉस्टल, जहाँ है वाही रहें | इस देश की लड़ाई में अपना मिलकर सहयोग दें |

धन्यवाद

अभिभावक सदस्य

श्री देवी प्रसाद विश्वकर्मा

छात्रा का नाम - ज्योति विश्वकर्मा

कक्षा - BA (III)


अपील

Dear Friends

 

I am your well wisher. As you all are aware that the Corona virus is spreading rapidly in India and all over the world. Honorable prime Minister himself has called and sought for cooperation. So, we appeal to you to stop spreading the virus, take special  care of cleanliness around you and avoid going to crowded conditions like bus, train or airplane. Travelling through such means can take a wide, range of diseases.

Again I beg all of you with my folded hands that all of you stay wherever you are in your support in this war of the country for yourself, for your loved ones for the country abd fir the whole human race.

 

Thank you.

 

Name of Student - Neeraj Yadav

Class - B.A. (Alumus 2018)


अपील

विनम्र निवेदन

 

प्यारे भाइयों एवं बहनों,

जैसा कि आप को मालूम है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण पुरे देश में लॉकडाउन लागु किया है, जिसका मतलब यह होता है कि आपको आपस में दूरी बनाये रखना है |किसी भी विदेश से यात्रा करके आये व्यक्ति के सम्पर्क में कदापि न जाये जिससे कि संक्रमण के फैलने की सम्भावना बने |

मेरे कुछ विशेष योग्य भाइयों से निवेदन है कि आप सोशल मीडिया पर पुलिस के विषय में जो भ्रान्तियाँ फैला रहे है | कृपया करके आप इस योग्यता का प्रयोग इस खतरनाक वायरस से बचाव व सुरक्षित रहने के तरीको पर कीजिये एवं माननीय प्रधानमंत्री के लॉकडाउन आह्वान पर शत प्रतिशत खरें उतरिये | आइये हम सभी एक संकल्प लेते है

“ I STAY HOMEFOR

MY FAMILY

AND

FOR HUMANITY”

 

 

YOUR

विनोद कुमार मौर्य (U.P.P.)
पूर्व  छात्र


अपील

कोरोना का सन्देश

 

मेरे प्यारे भाइयों, बहनों,

हम आपके शुभ चिन्तक है | आप यह तो जानते ही है हमारे देश में कोरोना वायरस कितना फ़ैल रहा है | इसको रोकने के लिए पुरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है | इस लिए आपसे यही अपील की कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमे अपने घरों में ही रहना होगा जो जहाँ है वहीँ रहे, भीड भाड वाली जगह पर ना जाये जितना हो सके घर पर ही रहें | और हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी स्वयम यहीं काह है पुरे देश से,

अतः मै आप सब से पुनः अपील करती हूँ की जहाँ है वहीँ रहें और देश की इस बड़ी लड़ाई मे अपना सहयोग करे |

अंकिता पाठक

बी०ए० तृतीय वर्ष