क्रीड़ा परिषद / शारीरिक शिक्षा विभाग

महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद में निम्नलिखित खेल खेलने की सुविधा उपलब्ध है :- कबड्डी, हैंडबॉल, खो खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वालीवाल, चेस, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, लम्बी कूद, त्रिकूद, ऊँची कूद का अभ्यास किया जाता है | महाविद्यालय स्तर पर कक्षा वार प्रतियोगिता का आयोजन होता है | खेल दिवस के दिन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है | वर्तमान सत्र में अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, अन्तरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में पुरुष कबड्डी टीम, महिला कबड्डी टीम, पुरुष हैंडबॉल टीम, महिला हैंडबॉल टीम एवं एथलैटीक्स मीट में प्रतिभाग किया, महिला हैंडबॉल टीम में कुल तीन छात्राओं कु. वन्दना पाल, कु. प्रिया पटेल, कामिनी वर्मा का चयन अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु भी गई, जिसमे महाविद्यालय की छात्राएँ भी थी | शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता, भोजन प्रतियोगिता, योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया व पुरुष वर्ग में चैंपियन श्री सुनील कुमार बी.ए. द्वितीय वर्ष व छात्र वर्ग में कु. स्मृति मौर्या बी.ए. द्वितीय वर्ष रहीं |


The College possesses a playground where students play several games & sports. It is used for playing handball, Kabaddi, Volleyball etc.

 

Physical Education


In 2012-13 Physical education as an optional subject was given affiliation by the U.P. Government. Every year Two Days Annual Sports Meet is organized in which several competitions are conducted viz. handball, Kabaddi, long jump, javelin and short put throw etc. at the college level. Students secure positions in inter collegiate competition at district as well as at state level.


Our Motto

Healthy Learning and Stay Fit